इमालवा – कराची | पाकिस्तान के शहर कराची में हुए एक आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए और आठ घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की ख़बर के अनुसार, यह बम-धमाका शुक्रवार को देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी “मुत्तहिदाह कौमी मूवमेंट” के चुनाव कार्यालय के नज़दीक किया गया।
बम-धमाके के समय वहाँ बहुत कम लोग मौजूद थे। इसलिए बहुत ज़्यादा जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस बम विस्फ़ोट के पीछे उग्रवादी संगठन “तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान” का हाथ हो सकता है।
इससे पहले, पाकिस्तानी तालिबान ने पाकिस्तान के उन राजनीतिक दलों के नेताओं पर हमले करने की धमकी दी थी जो 11 मई को इस देश में हो रहे आम चुनावों में भाग ले रहे हैं।