अफ़ग़ानिस्तान में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है। निशाने पर था काबुल एयरपोर्ट। काबुल एयरपोर्ट के पहले ही चेकप्वाइंट पर जोरदार धमाका हुआ और भगदड़ मच गई। इस हमले में अभी तक चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, घायलों की संख्या 10 के ऊपर बताई गई है। हमले में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ सकती है, ऐसी आशंका जताई जा रही है।
काबुल पुलिस के उप प्रमुख सैयद गुल आगा रूहानी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि “धमाका काबुल एयरपोर्ट के पहले ही चेकपॉइंट पर हुआ।” उनके मुताबिक, उन्हें बताया गया कि एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एयरपोर्ट के फ्रंट गेट को टक्कर मारी।
धमाके के बाद एयरपोर्ट के पास घना धुआं छा गया। पिछले हफ्ते भी काबुल में एक के बाद एक कई हमले हुए थे। हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।