केविन रड बने ऑस्‍ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री

0

जूलिया गिलार्ड द्वारा करीब तीन साल पहले अशिष्टता के साथ प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के लगभग तीन साल बाद केविन रड ने नाटकीय ढंग से वापसी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के नये प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली।55 वर्षीय रड ने बुधवार को नेतृत्व को लेकर हुये चुनाव में नाटकीय तरीके से वापसी की जिसमें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री गिलार्ड बंद कमरे में हुए मतदा… केविन रड बने ऑस्‍ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री

जूलिया गिलार्ड द्वारा करीब तीन साल पहले अशिष्टता के साथ प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के लगभग तीन साल बाद केविन रड ने नाटकीय ढंग से वापसी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के नये प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली।55 वर्षीय रड ने बुधवार को नेतृत्व को लेकर हुये चुनाव में नाटकीय तरीके से वापसी की जिसमें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री गिलार्ड बंद कमरे में हुए मतदान में अपदस्थ कर दी गई और उन्होंने राजनीति सन्यास लेने की घोषणा की। केनबरा में गवर्मेंट हाउस में गवर्नर जनरल क्यूंटिन ब्रायस द्वारा शपथ दिलाये जाने  के बाद रड ने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। इस दौरान उनकी पत्नी थेरेसे रेइन और बच्चे मौजूद थे।रड की फिर से नियुक्ति उन्हें काफी आश्चर्य में डालने वाली है जो अब 14 सितंबर को होने वाले चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करैंगे जिसमें चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक विपक्षी टोनी अबोट के नेतृत्व वाली विपक्षी कन्जर्वेटिव पार्टी के जीत दर्ज करने के आसार हैं। जूलिया गिलार्ड को हटाये जाने के बाद छह प्रमुख मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसमें उनके सबसे विश्वासपात्र समर्थक उपनेता वायने स्वान भी शामिल हैं।