न्यूयॉर्क। भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे ने यहां की एक अदालत में अपने ऊपर लगे वीजा धोखाधड़ी मामले को रद करने व किसी प्रकार की गिरफ्तारी वारंट जारी न करने की अपील की है। उन्होंने राजनयिक छूट के कारण अमेरिका में आपराधिक मामला न चलाए का हवाला दिया है।
देवयानी के वकील डेनियल आर्सेक ने मंगलवार को दक्षिणी जिले की एक अदालत में राजनयिक छूट का हवाला देते हुए कानूनी ज्ञापन सौंपकर मामले को खारिज करने की मांग की और भविष्य में किसी भी कानूनी कार्रवाई की संभावनाओं को समाप्त करने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि अब देवयानी औपचारिक रूप से जमानत शर्तो को रद कराते हुए मामले को खारिज कराने के लिए कोर्ट की शरण में आई हैं। मालूम हो कि देवयानी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें ढाई लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत मिली थी।
गौरतलब है कि देवयानी को वीजा धोखाधड़ी और नौकरानी को कम वेतन दिए जाने के मामले में अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। देवयानी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें हथकड़ी लगाई, कपड़े उतारकर तलाशी ली और गंभीर अपराधियों व नशेड़ियों के साथ हवालात में बंद रखा। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। भारत का आरोप है कि वियना संधि के तहत राजनयिक को छूट मिली है जिसका अमेरिका में ख्याल नहीं रखा गया। विवाद बढ़ने के बाद देवयानी राजनयिक छूट के साथ भारत लौट आई।