खोसो बने पाकिस्‍तान के ‘केयरटेकर’ प्रधानमंत्री

0

16 मार्च को पाकिस्‍तान की सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया और चुनाव 11 मई को होने हैं, ऐसे में मीर हजार खान खोसो को पाकिस्तान का केयरटेकर प्रधानमंत्री नियुक्त किए गया है, जिन्‍होंने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को एक समारोह में खोसो को शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और यूसुफ रजा गिला… खोसो बने पाकिस्‍तान के 'केयरटेकर' प्रधानमंत्री

16 मार्च को पाकिस्‍तान की सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया और चुनाव 11 मई को होने हैं, ऐसे में मीर हजार खान खोसो को पाकिस्तान का केयरटेकर प्रधानमंत्री नियुक्त किए गया है, जिन्‍होंने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को एक समारोह में खोसो को शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और यूसुफ रजा गिलानी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, शीर्ष सैन्य अधिकारी, नौकरशाह और राजनयिक मौजूद थे। शपथ ग्रहण समरोह के मौके पर 84 साल के सेवानिवृत्त न्यायाधीश खोसा मंच पर जरदारी और अशरफ के बगल में बैठे थे।चुनाव आयोग ने आगामी 11 मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए खोसो को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना है।प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष तथा द्विदलीय संसदीय समिति की ओर से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त नहीं कर पाने के बाद बीते शुक्रवार को मामले को चुनाव आयोग के पास भेजा गया था। दो दिनों की चर्चा के बाद कल मुख्य चुनाव आयुक्त फखरूद्दीन जी इब्राहीम ने खोसो को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुने जाने का ऐलान किया। मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन सहित पाकिस्तान की अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने खोसो के चयन का स्वागत किया है।