‘चक शहजाद’ फार्महाउस के दो कमरों में सीमित हैं मुशर्रफ

0

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपने फार्महाउस के दो कमरों तक ही सीमित हैं और अपने वकीलों तक से नहीं मिल पा रहे हैं।ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमल) के नेता मुहम्मद अमजद ने कहा, मुशर्रफ सिर्फ दो कमरों तक सीमित हैं और उनके परिवार को भी मिलने की इजाजत नहीं है। उनके निजी कर्मचारियो को फार्महाउस में बने कार्यालय तक सीमिति किया गया है।पूर्व… 'चक शहजाद' फार्महाउस के दो कमरों में सीमित हैं मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपने फार्महाउस के दो कमरों तक ही सीमित हैं और अपने वकीलों तक से नहीं मिल पा रहे हैं।ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमल) के नेता मुहम्मद अमजद ने कहा, मुशर्रफ सिर्फ दो कमरों तक सीमित हैं और उनके परिवार को भी मिलने की इजाजत नहीं है। उनके निजी कर्मचारियो को फार्महाउस में बने कार्यालय तक सीमिति किया गया है।पूर्व सैन्य शासक के फार्महाउस को उप जेल घोषित किया गया है। कल आतंकवाद विरोधी अदालत ने उन्हें  एक पखवाड़े के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।अमजद ने कहा कि चक शहजाद इलाके में स्थित फार्महाउस में दो कारागार अधिकारियों को तैनात किया है ताकि मुशर्रफ के लिए खाने और दूसरी जरूरतों का खयाल रखा जा सके।उन्होंने कहा कि मुशर्रफ के वकीलों को भी मुशर्रफ से नहीं मिलने दिया जा रहा है और इससे दूसरी अदालतों में लंबित कई मामलों पर असर पड़ रहा है।अमजद ने कहा कि कुछ साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को रावलपिंडी में कैद किया गया था तो उस वक्त उन्हें इससे कहीं ज्यादा आजादी और सुविधाएं मिली हुई थी।