चाइना पुलिस की लड़कियों को हिदायद, मिनी स्‍कर्ट पहन न करें सफर

0

चीन पुलिस ने महिलाओं पर बढ़ते यौन उत्‍पीड़न को रोकने के लिए एक छोटी मानसिकता भरा सुझाव दिया है। पुलिस का कहना है कि चीनी महिलाएं बसों और ट्रेनों में सफर करते हुए मिनी स्‍कर्ट न पहनें, इससे वे सुरक्षित रह सकती हैं।क्‍या यौन उत्‍पीड़न के लिए महिलाओं की ड्रेस जिम्‍मेदार है? चाइना पुलिस की हिदायद से तो यही जान पड़ता है, चाइना के एक न्‍यूज पेपर की रिपोर…

चीन पुलिस ने महिलाओं पर बढ़ते यौन उत्‍पीड़न को रोकने के लिए एक छोटी मानसिकता भरा सुझाव दिया है। पुलिस का कहना है कि चीनी महिलाएं बसों और ट्रेनों में सफर करते हुए मिनी स्‍कर्ट न पहनें, इससे वे सुरक्षित रह सकती हैं।क्‍या यौन उत्‍पीड़न के लिए महिलाओं की ड्रेस जिम्‍मेदार है? चाइना पुलिस की हिदायद से तो यही जान पड़ता है, चाइना के एक न्‍यूज पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बीजिंग के लोक सुरक्षा ब्‍यूरो से रिलेटेड यातायात विभाग ने महिलाओं को ये हिदायद दी है कि बसों और ट्रेनों में उंची सीटों पर बैठने से बचे। निचली सीटों पर बैठें, इससे कोई चुपके से आपकी फोटो नहीं ले सकेगा। ‘इसके साथ ही चीनी पुलिस ने महिलाओं को यह सुझाव भी दिया है कि वे अगर मिनी स्‍कर्ट पहन कर बस-ट्रेन में सफर कर रही हैं तो अपने हैंड बैग या अखबार से अपने पैरों को अच्‍छी तरह से ढंक लें, इससे लोगों की गंदी नजरों से बचा जा सकता है।चीन लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। आने समय में चीन को विश्‍व शक्ति के रूप में देखा जाता है, लेकिन पुलिस की इस हिदायद से जान पड़ता है कि वहां अभी तक महिलाओं के प्रति रवैया नहीं बदला है। इस मामले में चीनी मानसिकता अभी काफी पीछे है।वैसे कुछ समय पहले भारत में भी महिलाओं की छोटी स्‍कर्ट पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन यहां ऐसे लोगों की तादात बहुत कम है। पुलिस और प्रशासन ने भी कभी महिलाओं को उनकी ड्रेस से संबंधित हिदायद नहीं दी है।