चीन में दो खदानों में हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या आज 40 तक पहुंच गयी। उधर शिचुआन प्रांत में खदान में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या 28 हो गयी है।चीन के दक्षिण पश्चिम में 24 घंटे के भीतर खदानों में दो विस्फोट हुए थे। शिचुआन में हुए विस्फोट में 22 खनिक मारे गए थे तथा 16 अन्य घायल हुए थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ल्यूझोउ… चीन में दो खदानों में हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या आज 40 तक पहुंच गयी। उधर शिचुआन प्रांत में खदान में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या 28 हो गयी है।चीन के दक्षिण पश्चिम में 24 घंटे के भीतर खदानों में दो विस्फोट हुए थे। शिचुआन में हुए विस्फोट में 22 खनिक मारे गए थे तथा 16 अन्य घायल हुए थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ल्यूझोउ शहर में ताओजिगोयू कोयला खदान से 81 खनिकों को सुरक्षित निकाला गया था। सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घटना की जांच की जा रही है ।