ऐसा लग रहा है कि चीन में इस समय मुसीबतों का कहर टूट रहा है। प्राकृतिक आपदाओं के साथ अब राजधानी बीजिंग के निचले इलाके में एक बेकरी में जबरदस्त ब्लास्ट होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस धमाके में 19 लोग घायल हो गए हैं।कुछ दिनों पहले ही चीन में एक जबरदस्त भूकंप आया जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस प्राकृतिक आपदा में करोड़ों की संपत्त…
ऐसा लग रहा है कि चीन में इस समय मुसीबतों का कहर टूट रहा है। प्राकृतिक आपदाओं के साथ अब राजधानी बीजिंग के निचले इलाके में एक बेकरी में जबरदस्त ब्लास्ट होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस धमाके में 19 लोग घायल हो गए हैं।कुछ दिनों पहले ही चीन में एक जबरदस्त भूकंप आया जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस प्राकृतिक आपदा में करोड़ों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 7.33 बजे गुआंगमिंग मार्ग स्थित गोल्डन फोनिक्स बेकरी स्टोर में हुआ। समय सुबह का था इसलिए बेकरी पर काफी लो मौजूद थे।यह हादसा काफी बड़ा भी हो सकता था, लेकिन सही समय पर बेकरी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और करीब 50 किलोग्राम के लिक्विफाइड गैस टैंक को हटा लिया गया है।अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर इस ब्लास्ट के पीछे वजह क्या थी। वैसे पुलिस इस ब्लास्ट की जांच में जुट गई है।