चीन में जन्मा ‘पूंछ’ वाला बच्चा

0

बीजिंग| चीन में सात महीने पहले एक ऐसे नन्हें-मुन्ने बच्चे ने जन्म लिया हैं, जिसकी पूंछ हैं। यह पूंछ देखने में ‘गदा’ जैसी लगती हैं। बच्चे की इस पूंछ से जहां सब हैरान हैं, वही बच्चे का परिवार बहुत दुखी है। डॉक्टरों का कहना हैं कि सात महीने के इस बच्चे की रीढ़ की हड्डी का सही ढंग से विकास न होने के कारण बच्चे के ‌निचले हिस्से में पूंछ उभर आई है। कुछ महीनों में ही यह उभार इतना बढ़ गया कि अब यह किसी जानवर की पूंछ जैसी लगती है।

बच्चे का नाम ‘जिआओ वेई’ हैं, जोकि इस विचित्र बीमारी से अवगत हैं। इस बच्चे का परिवार गुआंदोंग में रहने वाला हैं। वह सर्जरी के जरिए बच्चे के इस विकृत अंग को हटवाने चाहते थे, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि इसकी सर्जरी नहीं हो सकती। अगर यह विकृत अंग काट भी दिया जाए, तो यह दोबारा विकसित हो जाएगा। ‘स्पाइना बीफिदा’ एक ऐसी बीमारी है जिसमें रीढ़ की हड्डी का संतुलित विकास नहीं हो पाता। इस बीमारी में रीढ़ की हड्डियों के बीच खाली जगह बन जाती है।