इमालवा – बीजिंग। चीन में बर्ड फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 87 हो गई। एच7 एन9 विषाणु से होने वाले इस संक्रमण से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बर्ड फ्लू के पांच नए मामलों में से एक शंघाई, एक जिंगसु, दो जेजियांग में और एक हेनान प्रांत में सामने आए हैं।
नैशनल हेल्थ ऐंड फैमिली प्लानिंग कमिशन ने कहा कि नियमित रूप से की जा रही जांच में अब तक 87 मामले सामने आए हैं तथा 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से छह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अन्य 64 मरीजों का इलाज चल रहा है।
शंघाई में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां प्रभावित हुए 32 लोगों में से 11 की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले महीने एच7 एन9 विषाणु द्वारा इंसानों में संक्रमण होने की पुष्टि की थी।