ताइवान की राजधानी ताइपेई में 5.4 तीव्रता का भूकंप

0

ताइवान की राजधानी ताइपेई शनिवार की सुबह भूकंप के झटकों से थर्रा गई। यहां सुबह 5.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसमें जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया जो हुआलीन शहर के 62 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इससे राजधानी ताइपेई… ताइवान की राजधानी ताइपेई में 5.4 तीव्रता का भूकंप

ताइवान की राजधानी ताइपेई शनिवार की सुबह भूकंप के झटकों से थर्रा गई। यहां सुबह 5.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसमें जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया जो हुआलीन शहर के 62 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इससे राजधानी ताइपेई में कुछ सेकंड के लिए झटके महसूस किए गए।बता दें कि गत आठ जून को इसी इलाके में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।  द्वीप पर गत तीन जून को 6.2 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे। यह 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर स्थित हांगकांग में भी महसूस किया गया था।