तुर्की और पेरू में विरोधी प्रदर्शन जारी

0

तुर्की में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। सरकार की चेतावनी के बावजूद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इस्तांबुल के तकसीम चौक पर जमा हैं। अंकारा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिये पुलिस आंसू गैस, वाटर कैनन और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगा को हटाने की मांग को ले… तुर्की में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। सरकार की चेतावनी के बावजूद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इस्तांबुल के तकसीम चौक पर जमा हैं। अंकारा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिये पुलिस आंसू गैस, वाटर कैनन और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगा को हटाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।वहीं पेरू में भी विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुस्को में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं। छात्र,शिक्षण संस्थानों पर नकेल कसने वाले सरकार के प्रस्तावित कानून का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का मानना है कि इस कानून के बनने के बाद सभी यूनिवर्सिटी की स्वायत्ता खत्म हो जायेगी। यूनिवर्सिटी के अधिकार सीमित रह जायेंगे। इतना ही नहीं अपनी जायज मांगों को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर पायेंगे।