दक्षिण अफ्रीका में देवी-देवताओं के अपमान पर वहां के हिंदू संगठन भड़क उठे हैं। यहां एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान देवी-देवताओं के तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहने मॉडलों के उत्तेजक मुद्राओं में तस्वीरें लेने से हिंदुओं का गुस्सा भड़क उठा है।
रिपोर्ट के अनुसार इन तस्वीरों को वेबसाइट पर भी डाला गया है। इन तस्वीरों में कुछ मॉडलों को ऐसे दिखाया गया है जैसे वह छह हाथों वाले देवी-देवता हों।
एक तस्वीर में मॉडल को टी-शर्ट कुछ इस तरह ऊपर उठाते हुए दिखाया गया है जैसे वह टी-शर्ट पर छपी हिंदू देवी-देवता की तस्वीर के खिलाफ हो। यह तस्वीरें नए साल के मौके पर आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल की हैं। यहां हिंदू समुदाय के नेताओं ने इस तरह देवी-देवताओं के तस्वीरों के अपमान की एक स्वर में निंदा की है।
हालांकि तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर ने इसका बचाव करते हुए इसे व्यक्त करने की स्वतंत्रता का अधिकार बताया है। दक्षिण अफ्रीकी तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष के. मुथसामी ने कहा है कि उनका संगठन इस मामले को सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस और सरकारी संस्थाओं के सामने उठाएगा।
मुथसामी ने कहा कि वह सरकार से ऐसा कानून बनाने की मांग करेंगे जिससे हिंदू समेत सभी धर्मों के अपमान वाली घटनाओं पर रोक लग सके।
दक्षिण अफ्रीका हिंदू महासभा के अध्यक्ष अश्विन त्रिकमजी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं, हमें इस तरह की अपमानजनक घटनाओं से बचने का हल निकालना होगा। जिस वेबसाइट पर यह तस्वीरें डाली गईं हैं उसके संपादक ने अपना नाम नैस बताया है और कहा है कि इन तस्वीरों को वेबसाइट पर डालने का मकसद हिंदुओं के भावनाओं से खिलवाड़ करना नहीं है।
नैस ने कहा कि वेबसाइट से तस्वीरें हटाने के संबंध में वह अपने सहकर्मियों से मशविरा करेंगे। हालांकि इन तस्वीरों के आर्ट डायरेक्टर लूसिया ने कहा है कि वह फोटो वेबसाइट से हटाए जाने का विरोध करेंगे।
इससे पहले भी किया गया अपमान
इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका में भगवान गणेश के कार्टून पर हिंदू भड़क उठे थे। इस कार्टून में भगवान गणेश को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दिखाया गया था। यह कार्टून बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के बीच खींचतान को लेकर बनाया गया था।