टोंगा के दक्षिण पश्चिम में 255 किमी की दूरी पर आज 7.4 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिससे पूरा क्षेत्र थर्रा गया। हालांकि इस भयंकर भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की खबर में कहा गया है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर करीब 19 मिनट पर आया। इसका केंद्र टोंगा की राजधानी नुकुआलोफा से 282…
टोंगा के दक्षिण पश्चिम में 255 किमी की दूरी पर आज 7.4 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिससे पूरा क्षेत्र थर्रा गया। हालांकि इस भयंकर भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की खबर में कहा गया है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर करीब 19 मिनट पर आया। इसका केंद्र टोंगा की राजधानी नुकुआलोफा से 282 किमी दक्षिण पश्चिम में 171 किमी की गहराई पर था। इस भूकंप के आने के चार घंटे बाद शहर से 84 किमी उत्तर पश्चिम में 103 किमी की गहराई पर 6.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने दोनों भूकंप के बारे में कहा, ‘भूकंप पर आधारित तथा ऐतिहासिक सुनामी के आंकड़ों को देखें तो दोनों भूकंप के बाद विनाशकारी सुनामी नहीं उठी।’मतांगी टोंगा वेबसाइट में कहा गया है कि नुकुआलोफा में भूकंप के कारण मकान, खिड़कियां, दरवाजे हिल गए लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि भूकंप के इस तेज झटके की वजह से न्यूजीलैंड में बेवजह अलार्म बज उठे जहां सरकारी जीएनएस साइंस निगरानी प्रणाली ने उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 6.1 और 5.9 तीव्रता के झटकों की खबर दी है।