द. कोरिया पुलिस ने उत्तर कोरिया का अभियान रोका

0

दक्षिण कोरिया की पुलिस ने अपनी सीमा पर उत्तर कोरिया के विरोध में पर्चे (लीफलेट) लगाने के एक अभियान को रोक दिया।एक कार्यकर्ता ने बताया कि सोल द्वारा प्योंगयोंग के साथ तनाव कम करने और बातचीत का रास्ता खोलने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया है। उत्तर कोरिया ने हाल ही में चेतावनी जारी की है कि वह उन जगहों पर बमबारी कर सकता है जहां उसके खिलाफ पर्चे लगाए जा… द. कोरिया पुलिस ने उत्तर कोरिया का अभियान रोका

दक्षिण कोरिया की पुलिस ने अपनी सीमा पर उत्तर कोरिया के विरोध में पर्चे (लीफलेट) लगाने के एक अभियान को रोक दिया।एक कार्यकर्ता ने बताया कि सोल द्वारा प्योंगयोंग के साथ तनाव कम करने और बातचीत का रास्ता खोलने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया है। उत्तर कोरिया ने हाल ही में चेतावनी जारी की है कि वह उन जगहों पर बमबारी कर सकता है जहां उसके खिलाफ पर्चे लगाए जाएंगे।कार्यकर्ता पार्क सांग-हाक ने बताया कि पश्चिमोत्तर शकर गिम्पो में एक ट्रक पर लगभग एक लाख पर्चे ले जा रहे 5 कार्यकर्ताओं को 70 पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और ट्रक को एक स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया।