नवाज शरीफ बोले, ISI क्वेटा में शांति बहाल के लिए काम करे

0

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चाहते हैं कि क्‍वेटा शहर में आतंकी गतिविधियां बंद हों और शांति व्‍यवस्‍था बहाल। इसके लिए उन्‍होंने देश की दो बड़ी एजेंसियों आईएसआई और आईबी को फटकार लगाते हुए कहा है कि क्‍वेटा शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए।नवाज शरीफ क्‍वेटा के समीपवर्ती हजारा कस्‍बे में फिदायीन हम… नवाज शरीफ बोले, ISI क्वेटा में शांति बहाल के लिए काम करे

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चाहते हैं कि क्‍वेटा शहर में आतंकी गतिविधियां बंद हों और शांति व्‍यवस्‍था बहाल। इसके लिए उन्‍होंने देश की दो बड़ी एजेंसियों आईएसआई और आईबी को फटकार लगाते हुए कहा है कि क्‍वेटा शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए।नवाज शरीफ क्‍वेटा के समीपवर्ती हजारा कस्‍बे में फिदायीन हमले में 30 लोगों के जान गंवाने के दो दिन बाद वहां हालात का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्‍होंने जहां आईएसआई और आईबी को क्षेत्र में जल्‍द से जल्‍द शांति बहाल करने का निर्देश दिया, वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए शहर में शांति व्‍यवस्‍था स्‍थापित करना आसान काम नहीं है।प्रधानमंत्री के साथ इस दौरे में गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, आईएसआई के महानिदेशक जहीरुल इस्लाम और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। शहर में आतंकवादी घटनाओं को अत्यंत निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न तो संघीय सरकार बर्दाश्त करेगी और न प्रांतीय सरकार ही।पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नवाज शरीफ ने सबसे पहले यही कहा था कि उनकी प्राथमिकता देश से आतंकवाद का सफाया करना होगा। हालांकि उनके कुर्सी संभालने के बाद से अब तक आतंकवादी गतिविधियों में कुछ खास कमी नहीं आई है।