नहीं बाज आया पाकिस्तान, यूएन को सौंपे भारत विरोधी दस्तावेज

0

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में फिर से भारत पर दखलंदाजी का आरोप लगाया है। उसने वैश्रि्वक संस्था के नए महासचिव एंटोनियो गुतेरस को इस संबंध में दस्तावेज सौंपते हुए दखल की गुहार लगाई है। ‘पाकिस्तान में भारत की दखलंदाजी और आतंकवाद’ नामक यह डोजियर यूएन में पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने शुक्रवार को सौंपा।

डोजियर के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की ओर से लिखा एक पत्र भी दिया गया। गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि पाक के अनुरोध पर यह मुलाकात हुई थी। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा है कि डोजियर में रॉ की पाकिस्तानी में दखलंदाजी और आतंकवाद में संलिप्तता को लेकर लेकर अतिरिक्त जानकारी और साक्ष्य हैं। इससे पहले अक्टूबर 2015 में भी पाक यूएन को ऐसे तीन डोजियर दे चुका है। डोजियर के साथ भेजे गए पत्र में अजीज ने आरोप लगाया है कि भारत संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, आतंकवाद से निपटने के सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन कर इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।