नासा ने आईएसएस में चूहों को ले जाने के लिए विकसित किया हाईटेक पिंजरा

0

नासा ने धरती से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में चूहों को ले जाने के लिए हाईटेक पिंजरा विकसित किया है. इससे अनुसंधानकर्ता स्तनधारियों के शरीर क्रियाविज्ञान पर बेहद कमजोर माइक्रोग्रैविटी के असर का अध्ययन कर सकेंगे.

रोडेंट हैबिटैट मोड्यूल अगस्त में मानवरहित स्पेस एक्स ड्रैगन कार्गो जहाज पर सवार होकर पहली उड़ान भरेंगे.

कैलिफोर्निया में मोफेट फील्ड स्थित नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में विकसित नए परिवास पशुओं को अंतरिक्ष केंद्र में ले जाने और उनके दीर्घकालिक आवास के लिए डिजाइन किए गए हैं.