पाकिस्तान: बस गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, 17 बच्चों की मौत

0

पाकिस्तान में एक स्‍कूल बस दर्जनों बच्‍चों और एक टीचर की चिता बन गई, यहां के पंजाब प्रांत में शनिवार को 17 स्कूली बच्चों और एक शिक्षक की उस समय मौत हो गई जब उन्हें ले जा रही एक बस में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई।यह दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना इस्लामाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर गुजरात शहर के बाहरी इलाके में हुई, इस घटना में 7 बच्चे घ…

पाकिस्तान में एक स्‍कूल बस दर्जनों बच्‍चों और एक टीचर की चिता बन गई, यहां के पंजाब प्रांत में शनिवार को 17 स्कूली बच्चों और एक शिक्षक की उस समय मौत हो गई जब उन्हें ले जा रही एक बस में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई।यह दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना इस्लामाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर गुजरात शहर के बाहरी इलाके में हुई, इस घटना में 7 बच्चे घायल भी हुए हैं। इन्‍हें नजदीज के ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को लाहौर के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जबकि अन्य का उपचार गुजरात के एक अस्पताल में चल रहा है। अगर ड्राइवर थोड़ी हिम्‍मत और समझदारी से काम लेता तो इस हादसे को रोका जा सकता था। लेकिन जैसे ही बस में आग लगी बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। अब पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाहन का गैस सिलेंडर अब तक सही सलामत है और इससे संकेत मिलता है कि आग गैस रिसाव के कारण लगी। टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दिखाया गया है कि बस में लगी आग तेजी से फैल गई।दरअसल, गैस की आग होने की वजह से यह बहुत तेजी से फैली और बस में बैठे सारे बच्‍चे बाहर निकलते इससे पहले ही पूरी बस आग की चपेट में थी।