पाक में हैट पहनकर घूमता था लादेन…

0

दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी बनकर कभी अमेरिका की नींद उड़ाने वाले ओसामा बिन लादेन की  मौत के दो साल बाद पाकिस्तान की एक सरकारी रिपोर्ट ने देश की सियायत में खलबली मचा दी है। पाकिस्तान सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के ढुलमुल रवैए और लापरवाही की वजह से ओसामा, पाकिस्तान में एक दशक तक रहने में कामयाब रहा।जिस ओसामा बिन लादेन को मारने की कार्रवाई… पाक में हैट पहनकर घूमता था लादेन...

दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी बनकर कभी अमेरिका की नींद उड़ाने वाले ओसामा बिन लादेन की  मौत के दो साल बाद पाकिस्तान की एक सरकारी रिपोर्ट ने देश की सियायत में खलबली मचा दी है। पाकिस्तान सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के ढुलमुल रवैए और लापरवाही की वजह से ओसामा, पाकिस्तान में एक दशक तक रहने में कामयाब रहा।जिस ओसामा बिन लादेन को मारने की कार्रवाई को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास आ गई उसी ओसामा बिन लादेन को लेकर पाकिस्तान सरकार की एक रिपोर्ट ने पाक सरकार को एक बार फिर शर्मिंदगी में डाल दिया है।अल जजीरा चैनल को लीक हुई ये रिपोर्ट ओसामा बिन लादेन की विधवाओं और कुछ रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के बयानों के आधार पर तैयार की गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसामा जब ऐबटाबाद में अपने कैंपस में निकलता था तो वो ख़ुफ़िया एजेंसियों की नज़रों से बचने के लिए हैट पहना करता था और देश की खुफिया एजेंसियां इस बात को भांप तक नहीं पाई।पाक सरकार के रवैया का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑपरेशन के तुरंत बाद पाकिस्तानी संसद ने मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग गठित करने की मांग की ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि ये सरकार की नाकामी थी या फिर अल क़ायदा के साथ साठगांठ का नतीजा।  आयोग को यह ज़िम्मा सौंपा गया कि वो इस बात की जांच करे कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियां अपनी ज़मीन पर सीआईए की गतिविधियों का पता लगाने में क्यों नाकाम रही? आयोग ने भी कहा है कि उसे पाक सरकार और अल कायदा के बीच साठगांठ के आरोपों को साबित करने के कोई सबूत तो नहीं मिले मगर, इस तरह की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।सबसे अहम यह कि रिपोर्ट में ऐबटाबाद कार्रवाई को अमेरिका की तरफ़ से युद्ध की कार्रवाई बताया गया है। आयोग के मुताबिक 1971 में पाकिस्तान के टूटने के बाद से ये देश के लिए सबसे शर्मनाक घटना थी।इतना ही नहीं पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने लादेन को मारने आए अमेरिकी हेलिकॉप्टरों को मार गिराने की भी कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।जाहिर है पाकिस्तान सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। मगर जिस तरह से इस रिपोर्ट ने पाक सरकार की साख पर सवाल खड़े किए हैं उससे एक बात साफ हो गई है कि ओसामा की मौत का पाकिस्तान अभी तक हजम नहीं कर पाया है।