पाक 11 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा…

0

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कुर्सी संभालते ही कुछ अच्‍छे फैसले लिए हैं। पाक जल्‍द ही 11 असैन्य भारतीय कैदियों को रिहा करने जा रहा है। भारत की ओर से भी कुछ असैन्‍य पाक नागरिकों को आजाद किया जाएगा।पाक विदेश विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार पाकिस्तान के सद्भावना के तौर पर मई के आखिर में 46 भारतीय कैदियों को रिहा किया और 11 असैन्य कैदियों… पाक 11 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा...

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कुर्सी संभालते ही कुछ अच्‍छे फैसले लिए हैं। पाक जल्‍द ही 11 असैन्य भारतीय कैदियों को रिहा करने जा रहा है। भारत की ओर से भी कुछ असैन्‍य पाक नागरिकों को आजाद किया जाएगा।पाक विदेश विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार पाकिस्तान के सद्भावना के तौर पर मई के आखिर में 46 भारतीय कैदियों को रिहा किया और 11 असैन्य कैदियों को इस महीने के मध्य तक भारत भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं।वैसे पाक की ओर से पिछले कुछ दिनों में कई बार एलओसी पर भारी गोलीबारी और सीमा का उल्‍लंघन किया है। वहीं पिछले दिनों पाकिस्‍तान की जेल में बंद दो भारतीय नागरिक अपनी जान भी गंवा चुके हैं। सरबजीत सिंह इन्‍हीं में से एक थे, जिन पर कोट लखपत जेल में हमला किया गया। इसके बाद उनकी मौत हो गई।लेकिन पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि इस महीने के मध्य तक वह 11 असैन्य भारतीय कैदियों को रिहा कर देगा। दोनों देशों की ओर से एक दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूचियों के आदान प्रदान के बाद पाकिस्तान की ओर से यह ऐलान किया गया है। साल 2008 में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत सूचियों का आदान प्रदान हुआ है। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को जो सूची सौंपी है उसके अनुसार पाकिस्तान की जेलों में 491 भारतीय कैदी हैं।इसी तरह से भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को कैदियों की सूची सौंपी थी। इसके अनुसार भारत की जेलों में पाकिस्तान के 386 कैदी बंद हैं। कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को होता है।