पीएम मनमोहन सिंह जर्मनी यात्रा पर गए हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए आयोजित रात्रिभोज में मेहमानों की फेहरिस्त में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल थे, लेकिन इस भोज के शुरू होने से पहले एक बिन बुलाया मेहमान मौके पर पहुंच गया। यह मेहमान कोई इंसान नहीं, बल्कि एक लोमड़ी थी।अधिकारियों के अनुसार एक लोमड़ी मर्केल के आ… पीएम मनमोहन सिंह जर्मनी यात्रा पर गए हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए आयोजित रात्रिभोज में मेहमानों की फेहरिस्त में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल थे, लेकिन इस भोज के शुरू होने से पहले एक बिन बुलाया मेहमान मौके पर पहुंच गया। यह मेहमान कोई इंसान नहीं, बल्कि एक लोमड़ी थी।अधिकारियों के अनुसार एक लोमड़ी मर्केल के आधिकारिक आवास चांसलेरी के परिसर में दाखिल हो गई। इससे वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी खासे हैरान थे। यहीं पर प्रधानमंत्री के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया था।परिसर में कुछ मिनट तक रहने के बाद यह लोमड़ी खुद बाहर चली गई। उसके बाहर निकलता देख सुरक्षा अधिकारियों और प्रबंध में शामिल लोगों ने राहत की सांस ली। बाद में इस रात्रिभोज में कुछ चुनिंदा मेहमान शामिल हुए। इन मेहमानों में वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलोक चटर्जी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और प्रधानमंत्री के निजी सचिव विक्रम मिसरी शामिल थे।