अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक पूर्वी जापान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप से पूरा पूर्वी जापान हिल गया, जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी और अमेरिकी नेशनल ओशिनोग्राफिक एंड एटमॉसफेरिक एजेंसी ने सूनामी चेतावनी जारी नहीं की है।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। यूएसज…
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक पूर्वी जापान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप से पूरा पूर्वी जापान हिल गया, जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी और अमेरिकी नेशनल ओशिनोग्राफिक एंड एटमॉसफेरिक एजेंसी ने सूनामी चेतावनी जारी नहीं की है।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। यूएसजीएस ने कहा कि आज स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 53 मिनट पर भूकंप आया।पिछले कुछ समय से पूरे विश्व में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं। फिर चाहे भारत हो, नेपाल हो, चीन हो या फिर जापान। इस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि हम लगातार प्राकृति का दोहन कर रहे हैं, यह उसी का परिणाम है।ऐसी भविष्यवाणियां भी समय-समय पर की जाती रही है कि एक भयंकर भूकंप हमारी पूरी पृथ्वी का नष्ट कर सकता है। कई फिल्में भी इस विषय पर बन चुकी हैं, जिन्हें खासा पसंद भी किया जाता रहा है।