ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त होने से आज कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। ढाका के राणा प्लाजा में स्थित इस इमारत में करीब 300 दुकानें थीं। स्वास्थ्य मंत्री ए एफ एम रूहल हक ने मृतकों की संख्या 70 से अधिक बताई है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया ‘हमें लगता है कि सैकड़ों लोग अंदर फंसे हुए हैं और शायद उनमें से कुछ की जान जा चुकी होगी। हम लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 500 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल भेजा गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि कल इमारत में दरारें देखी गईं और यह अलग अलग कोणों से ध्वस्त हो गई। टेलीविजन फुटेज में बचाव कर्मियों को इमारत के भूतलों में पानी की बोतलें और सूखा आहार गिराते दिखाया गया जहां कई लोग फंसे हुए हैं।
एक टीवी चैनल में एक स्थानीय व्यक्ति को यह कहते हुए बताया गया ‘जोर का धमाका हुआ और इमारत ढह गई।’ बचाव एवं राहत कार्यों के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अधिकारियों से तत्काल बचाव अभियान शुरू करने को कहा।