बाप ने पहले किया बेटी से रेप, फिर जहर देकर दिया दफना

0

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत से बाप-बेटी के रिश्‍ते को शर्मसार करने वाली खबरे सामने आई है, यहां एक बाप ने अपनी सगी बेटी के साथ पहले लगातार कई दिनों तक रेप किया और जब उसने यह बात अपने घरवालों को बताई, तो पिता ने उसे जहर देखकर मौत के घाट उतार दिया।इस हवस के भूखे वहशी बात की करतूत से पूरा पंजाब प्रांत शर्मसार है। बाप की यह वहशी और रिश्‍तों को तार-तार कर… बाप ने पहले किया बेटी से रेप, फिर जहर देकर दिया दफना

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत से बाप-बेटी के रिश्‍ते को शर्मसार करने वाली खबरे सामने आई है, यहां एक बाप ने अपनी सगी बेटी के साथ पहले लगातार कई दिनों तक रेप किया और जब उसने यह बात अपने घरवालों को बताई, तो पिता ने उसे जहर देखकर मौत के घाट उतार दिया।इस हवस के भूखे वहशी बात की करतूत से पूरा पंजाब प्रांत शर्मसार है। बाप की यह वहशी और रिश्‍तों को तार-तार करने वाली घटना कभी जमाने के सामने नहीं आती, अगर पीडि़त लड़की की एक सहेली अमान इसके बारे में कोर्ट को एक पत्र न लिखती।हालांकि पीडि़त लड़की ने बाप के द्वारा किए जा रहे यौन उत्‍पीड़न की शिकायत अपने परिवार के हर सदस्‍य से की थी, लेकिन किसी ने उस पर यकीन नहीं किया। और जिसने यकीन किया, उसने यकीन दिलाया कि आगे से ऐसा नहीं हो। लेकिन इसके बाद भी पीडि़ता अपने बाप की हवस का शिकार होती रही। तंग आकर पीडि़ता ने अपनी दोस्‍त अमान को अपनी पूरी दर्द भरी दास्‍तां बताई। इसके बाद पीडि़ता घर छोड़कर कहीं ओर रहने लगी।लेकिन कुछ दिनों बाद ही घरवाले पीडि़ता का समझाकर घर ले आए। ऐसे में बदनामी के डर से वहशी पिता ने अपनी सगी बेटी को ही जहर देकर मार डाला। इसके बाद चुपचाप उसे कब्रिस्‍तान में दफना भी दिया। ऐसा करने पर पिता को लगा कि अब वह बच गया, पर ऐसा नहीं था। पीडि़त लड़की की सहेली सोबिया अमान ने लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक लैटर लिखकर पूरी दास्‍तां बयां कर दी। चीफ जस्टिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए गुजरात के जिला और सेशन न्‍यायाधीश को निर्देश दिया कि पूरी घटना की जांच कर पुलिस कार्रवाई के बारे में पन्‍द्रह दिन में भीतर उन्‍हें रिपोर्ट करे।इस घटना ने बाप-बेटी के पाक रिश्‍ते को शक के दायरे में ला खड़ा किया है। रेप की इस दर्दनाक घटना से लगता है कि अब लड़कियां अपने घर में परिवार के सदस्‍यों के बीच भी सुरक्षित नहीं हैं।