बोस्टन धमाके का आरोपी जोखर खतरे से बाहर

0

अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दो बम विस्फोटों का संदिग्ध जोखर सारनाएव अब खतरे से बाहर है। वह सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान घायल हो गया था।कांग्रेस के सदस्य पीटर किंग ने बताया, ‘वह निश्चित तौर पर खतरे से बाहर है। वह बातचीत करने में सक्षम है। उसका ऑपरेशन किया गया था और उसकी सेहत में अब सुधार हो रहा है।’ प्रतिनिधि सभा की गृह सुरक्षा और खुफि… बोस्टन धमाके का आरोपी जोखर खतरे से बाहरअमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दो बम विस्फोटों का संदिग्ध जोखर सारनाएव अब खतरे से बाहर है। वह सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान घायल हो गया था।कांग्रेस के सदस्य पीटर किंग ने बताया, ‘वह निश्चित तौर पर खतरे से बाहर है। वह बातचीत करने में सक्षम है। उसका ऑपरेशन किया गया था और उसकी सेहत में अब सुधार हो रहा है।’ प्रतिनिधि सभा की गृह सुरक्षा और खुफिया मामलों की समितियों में शामिल किंग ने कहा कि एफबीआई इस मामले से संबंधित दूसरे लोगों की भी तलाश कर रही है।  एफबीआई ने 19 साल के जोखर को जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश का आरोपी बनाया है। जोखर के बड़े भाई तामेरलन (29) को मुख्य संदिग्ध बताया गया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में तामेरलन मारा गया था। बोस्टन मैराथन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए थे।किंग ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि कुछ लागों को बहुत सावधानी के साथ और नजदीकी से खोजबीन की जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ सहयोग देखा गया है, लेकिन मैं फिर से कहना चाहता हूं कि कुछ सवाल खड़े जरूर होते हैं क्योंकि हमलावर (तामेरलन) के पास पत्नी और एक बच्चा था तथा वह एक छोटे अपार्टमेंट में रहता था। ऐसे में बमों को रखने और बमों के लिए सामाग्री एकत्र करने में अकेले सक्षम भी हो गया।’सांसद ने कहा, ‘मेरे पास कोई सबूत नहीं है। मुझे नहीं पता कि उसकी पत्नी ने एफबीआई को क्या बताया है। अगर मैं जांच में शामिल होता तो उसकी पत्नी से यह पूछता है कि तामेरलन किन लोगों के संपर्क में था, किनके यहां उसका आना-जाना था और ऐसा कौन है जिसने उसे कट्टरपंथी बनाया।’ रूस द्वारा तामेरलन और उसकी मां के बीच बातचीत को रिकार्ड करने के बारे में पूछे गए सवाल पर किंग ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई थी जिसमें मां ने कहा था कि वह सोचती है कि उसका बेटा जेहादी या कट्टर इस्लामवादी है।