बोस्टन विस्फोट: संदिग्धों से निपटने के तरीके पर सवाल!

0

अमेरिका के कई सांसदों ने बोस्टन बम विस्फोट संदिग्ध के बारे में रूस से प्राप्त सूचना पर एफबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के साथ ही पूछताछ के बाद जिस तरीके से उसे जाने दिया गया उस पर सवाल खड़ा किया है। सीनेटर पूछे रहे हैं कि एफबीआई ने बोस्टन बम विस्फोट के संदिग्ध तामेरलन सरनाएव के बारे में मिले सुराग पर कार्रवाई क्यों नहीं की?कांग्रेस सदस्य पीटर किंग ने… बोस्टन विस्फोट: संदिग्धों से निपटने के तरीके पर सवाल!

अमेरिका के कई सांसदों ने बोस्टन बम विस्फोट संदिग्ध के बारे में रूस से प्राप्त सूचना पर एफबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के साथ ही पूछताछ के बाद जिस तरीके से उसे जाने दिया गया उस पर सवाल खड़ा किया है। सीनेटर पूछे रहे हैं कि एफबीआई ने बोस्टन बम विस्फोट के संदिग्ध तामेरलन सरनाएव के बारे में मिले सुराग पर कार्रवाई क्यों नहीं की?कांग्रेस सदस्य पीटर किंग ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘पूर्व सूचना प्राप्त करने और उस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का यह पांचवां मामला है जो कि मेरी जानकारी मैं है। एफबीआई ऐसे व्यक्ति को रोकने में असफल रहा जो अंतत: आतंकवादी हत्यारा बन गया।’किंग और कई अन्य कांग्रेस सदस्य और सीनेटर यह पूछे रहे हैं कि एफबीआई ने आखिर बोस्टन बम विस्फोट के संदिग्ध तामेरलन सरनाएव (26) के बारे में मिले सुराग पर कार्रवाई क्यों नहीं की जो कि गत सप्ताह पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया था। उसके भाई और दूसरे संदिग्ध जोखर सरनाएव को गत सप्ताह गिरफ्तार कर लिया गया था।बता दें कि बोस्टन मैराथन धमाकों का दूसरा संदिग्ध जोखार सारनेव शायद अब कभी पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाएगा। पुलिस मुठभेड़ में उसके गले में गोली लगने के साथ जीभ भी जख्मी हो गई है। फिलहाल वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।बताया जाता है कि चेचेन्या मूल के दूसरे संदिग्ध ने हमले के बाद अपने कालेज के दोस्तों के साथ पार्टी की थी। वहीं, रूस के खिलाफ इस्लामी विद्रोह का नेतृत्व कर रहे समूह ने कहा है कि वह अमेरिका के खिलाफ जंग नहीं लड़ रहे हैं।