अमेरिकी अधिकारी बोस्टन मैराथन धमाकों के संदिग्ध आरोपी जोखर सरनाएव के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रहे हैं। घायल जोखर को उच्च सुरक्षा वाले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत गंभीर है, उसके गले में गहरी चोट लगी है जिसकी वजह से वह बोलने में असमर्थ है।संघीय अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी अटार्नी जनरल अगले हफ्ते की शुरूआत में जोखर के खिलाफ आरोप पत्र…
अमेरिकी अधिकारी बोस्टन मैराथन धमाकों के संदिग्ध आरोपी जोखर सरनाएव के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रहे हैं। घायल जोखर को उच्च सुरक्षा वाले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत गंभीर है, उसके गले में गहरी चोट लगी है जिसकी वजह से वह बोलने में असमर्थ है।संघीय अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी अटार्नी जनरल अगले हफ्ते की शुरूआत में जोखर के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि एफबीआई, बोस्टन पुलिस समेत खुफिया एजेंसियां 19 वर्षीय जोखर के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रही हैं। संदिग्ध को आरोपित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। जोखर के भाई और धमाकों के मुख्य आरोपी तामेरलन सरनाएव (26) की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में तामेरलन को गोलियां लगी थीं। जबकि झोखर को बाद में गिरफ्तार किया गया। बम धमाकों में तीन लोग मारे गए थे।आरोप पत्र तैयार कर रहे अधिकारियों ने कहा कि जोखर पर आतंकवाद और हत्या के आरोप लगाए जाएंगे। जोखर को शुक्रवार की रात को पुलिस ने पकड़ा था। बोस्टन के पुलिस प्रमुख एड डेविस ने कहा कि संदिग्ध की हालत ऐसी नहीं है कि उससे पूछताछ की जा सके। उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।’ वहीं एनबीसी न्यूज चैनल ने अनाम संघीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि गले में चोट के बावजूद जोखर ने जांचकर्ताओं के सवालों का लिखित में जवाब देना शुरू कर दिया है।एबीसी न्यूज चैनल ने कहा, ‘जांचकर्ता दूसरे सदस्यों और उन विस्फोटकों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं जो फटे नहीं।’ सीबीएस न्यूज चैनल ने कहा, ‘अधिकारियों ने अपने सवाल और जोखर के जवाबों को लेकर अधिक जानकारी देने से इंकार दिया।’ हालांकि जोखर के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी। बोस्टन के मेयर थॉमस मेनिनो ने एबीसी से कहा, ‘हमारे पास जो भी सूचना है उससे पता लगता है कि दोनों भाइयों ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया।’