ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्टूडेंट्स के बाद अब कारोबारी निशाने पर हैं, एक संदिग्ध नस्ली हमले में मेलबर्न के समीप बलार्त में यंगस्टर्स के एक ग्रुप ने एक भारतीय रेस्तरां मालिक की पिटाई की और गाली-गलौच किया।ऑस्ट्रेलिया में अभी तक भारतीय स्टूडेंट्स ही वहीं के निवासियों के के निशाने पर होते थे। कई भारतीय स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया में नस्ली हमलों को श…
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्टूडेंट्स के बाद अब कारोबारी निशाने पर हैं, एक संदिग्ध नस्ली हमले में मेलबर्न के समीप बलार्त में यंगस्टर्स के एक ग्रुप ने एक भारतीय रेस्तरां मालिक की पिटाई की और गाली-गलौच किया।ऑस्ट्रेलिया में अभी तक भारतीय स्टूडेंट्स ही वहीं के निवासियों के के निशाने पर होते थे। कई भारतीय स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया में नस्ली हमलों को शिकार हो चुके हैं। लेकिन अब यहां कारोबारी भी नस्ली हमलों का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे 22 वर्षीय हिमांशु गोयल अपने ब्रिज मॉल रेस्तरां को बंद कर रहे थे कि उसी समय कुछ यंगस्टर्स ने उन्हें धक्का दिया और गाली-गलौच किया। आठ किशोरों ने उस पर नस्लीय टिप्पणियां की और एक किशोर ने उसके चेहरे पर घूंसा मारा। बलार्त के पुलिस अधिकारी मैट हेईस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है, जल्द ही हमलावरों का पता चलने की उम्मीद है। स्थानीय मीडिया में यह रिपोर्ट आयी है। बलार्त मेयर जान बर्ट ने स्थानीय अस्पताल में गोयल से मुलाकात की और आरोपियों को पकड़ने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ”बलार्त एक ऐसा शहर है जिसे सभी का स्वागत कर खुद पर गर्व महसूस होता है और मैं इस प्रकार का हमला होने से व्यथित हूं।”बता दें कि गोयल को इस हमले में काफी चोट आई है। हमले में उनका जबड़ा कई जगह से टूट गया है। मेयर ने कहा, ”हम सभी आपके साथ हैं और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि दोषियों को पकड़ा जाए। उन्होंने साथ ही कहा कि वह बलार्त में नस्लवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार हैं। हमले में गोयल के चेहरे पर काफी चोट आयी है और उन्हें सलाह दी गई है कि वह संभवत: करीब छह सप्ताह तक कुछ खा नहीं पाएंगे। उनके भाई उत्सव ने बताया कि हिमांशु समुदाय के समर्थन से आश्वस्त हैं। गौरतलब है कि गोयल बतौर स्टूडेंट्स साल 2008 में भारत से ऑस्ट्रेलिया गए थे और इस समय वहां एक रेस्तरों चला रहे हैं। गोयल का रेस्तरां काफी अच्छा चल रहा है लेकिन इस हमले के बाद वह काफी भयभीत हैं। गोयल ने कहना है, ”मैं अब बहुत डर गया हूं और अपना रेस्तरां बेचने की सोच रहा हूं। मैंने पहले भी नस्लवाद का सामना किया है और इसे रोके जाने की जरूरत है।”