भारत और चीन सीमा विवाद सुलझाने की जल्‍दबाजी में नहीं: सलमान खुर्शीद

0

ऐसा लगता नहीं है कि भारत और चीन के संबंधों में सुधार आ रहा है, लेकिन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना है कि भारत-चीन के रिश्‍तों में लगातार सुधार हो रहा है, पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों ही देश किसी जल्‍दबाजी में नहीं हैं।हाल ही में सलमान खुर्शीद ने न्‍यूज पेपर द स्ट्रेट टाइम्स में शुक्रवार को छपे एक इंटरव्‍यू में कहा, ”कुछ लोगों को लग स… भारत और चीन सीमा विवाद सुलझाने की जल्‍दबाजी में नहीं: सलमान खुर्शीद

ऐसा लगता नहीं है कि भारत और चीन के संबंधों में सुधार आ रहा है, लेकिन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना है कि भारत-चीन के रिश्‍तों में लगातार सुधार हो रहा है, पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों ही देश किसी जल्‍दबाजी में नहीं हैं।हाल ही में सलमान खुर्शीद ने न्‍यूज पेपर द स्ट्रेट टाइम्स में शुक्रवार को छपे एक इंटरव्‍यू में कहा, ”कुछ लोगों को लग सकता है कि हमारे और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कोई प्रगति नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम अगर तेजी से नहीं तो भी लगतार तरक्की कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस मुद्दे को लेकर अचानक सतर्क होने या बेचैन होने की जरूरत नहीं है।खुर्शीद ने इंटरव्‍यू में कहा कि हालांकि दोनों पक्ष इन मसलों को सुलझाने को लेकर दृढ़ हैं, लेकिन हमें यह भी पता है कि अगर आप पूरी तरह तैयार नहीं हैं, तब समझौते की रफ्तार तेज करने में आपकों मदद नहीं मिल पाएगी। दक्षिण-पूर्व एशिया के मुद्दे पर खुर्शीद ने कहा कि भारत की पूर्वोन्मुखी नीति (लुक ईस्ट पॉलिसी) के प्रशांत क्षेत्र तक हुए विस्तार के बावजूद हम उस क्षेत्र में कोई सैन्य अड्डा स्थापित नहीं करने जा रहे, इसकी जगह हम अपने रणनीतिक संबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।हालांकि खुर्शीद जरूर कह रहे हैं कि चीन के साथ भारत के संबंधों में सुधार हो रहा है, लेकिन चीन का हालिया बयान सुन ऐसा लगता तो नहीं। चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के एक जनरल ने भारत को सीधी धमकी देते हुए कहा कि है कि वह सीमा पर सैनिक हलचल बढ़ाकर ‘नई मुसीबत’ मोल न ले। चीनी जनरल ने कहा कि भारत को सीमा पर सैनिक हलचल बढ़ाकर नई परेशानियों को दावत देने से बचना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अकेला देश है जो यह कहता रहता है कि वह चीन से खतरे के कारण अपनी सैनिक क्षमता बढ़ा रहा है। भारत को अपनी कथनी और करनी को लेकर थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।यह धमकी ऐसे वक्त आई है जब रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी चीन दौरे पर हैं। इस चीनी जनरल ने साथ ही इशारों-इशारों में अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताकर भारत पर उसे कब्जाने का आरोप लगाया।