भारत के चुनावों पर अमेरिका हुआ लट्टू, कहा, ‘अगले नेता के साथ काम करने को तैयार’

0

अमेरिका ने भारत में प्रेरणादायी चुनावों की मंगलवार सराहना की. उसने भारत को उसके रिकॉर्ड चुनाव के लिए बधाई दी जिसमें 55 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन पसाकी ने कहा, वाशिंगटन भारतीय जनता की ओर से चुने जाने वाले नेताओं के साथ काम करने का संकल्प जताता है. एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. अमेरिका ने मोदी का इस साल की शुरुआत तक लंबे समय से बहिष्कार कर रखा था.

पसाकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत ने मानवता के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतांत्रिक चुनाव का आयोजन किया.’