आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि भारत को यूरेनियम बेचने को लेकर उम्मीद के मुताबिक प्रगति हो रही है और सुरक्षा मानक समझौते को लेकर द्विपक्षीय बातचीत चल रही है।जूलिया ने कहा, इस बाबत हुई प्रगति हमारी उम्मीद के मुताबिक है। इसमें सबसे अहम चीज समस्या से पार पाना है जो भारत को यूरेनियम बेचने से आस्ट्रेलिया को रोक रही है।उन्होंने आग…
आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि भारत को यूरेनियम बेचने को लेकर उम्मीद के मुताबिक प्रगति हो रही है और सुरक्षा मानक समझौते को लेकर द्विपक्षीय बातचीत चल रही है।जूलिया ने कहा, इस बाबत हुई प्रगति हमारी उम्मीद के मुताबिक है। इसमें सबसे अहम चीज समस्या से पार पाना है जो भारत को यूरेनियम बेचने से आस्ट्रेलिया को रोक रही है।उन्होंने आगे कहा, हम सुरक्षा मानक समझौते पर काम कर रहे हैं। इसको लेकर चर्चा जारी है, इसमें कुछ समय जरूर लगेगा। परंतु इस संदर्भ में बातचीत चल रही है।जूलिया ने आयोजित एक समारोह के दौरान यह टिप्पणी की। इस समारोह में उन्होंने अपनी लेबर पार्टी के समर्थकों, विशेषकर भारतीय एवं अन्य दक्षिण एशियाई समुदाय केे लोगों को संबोधित किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मैं भारतीय समुदाय से यह भी कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री के तौर पर मैं भारत के साथ रिश्ते को मजबूती देना सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दोनों देशों के बीच के रिश्ते को लेकर बहुत आशावान हूं।यूरेनियम सौदे को लेकर वार्ता शुरू की जा चुकी है और दोनों ओर के अधिकारी अब सुरक्षा मानक समझौते पर काम कर रहे हैं। जूलिया गिलार्ड ने इससे पहले कहा था कि भारत की बढ़ती उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाने वाला आस्ट्रेलियाई यूरेनियम केवल असैन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए होगा।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पास दुनिया भर में पाए गए यूरेनियम स्रोतों का एक तिहाई हिस्सा है और वह सलाना 7,000 टन यूरेनियम का निर्यात करता है।जूलिया ने पिछले वर्ष विक्टोरिया के विंडहाम की स्थानीय निकाय सीट पर जीत दर्ज करने वाले भारतीय व्यापारी इनताज खान की नेतृत्व वाले एक भारतीय सामुदायिक समूह से भी मुलाकात की।लेबर पार्टी के सक्रीय सदस्य रहे खान विंडहाम स्थानीय पार्षद के तौर पर अपनी राजनीतिक भूमिका निभाने के बाद अब राज्य की राजनीति में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। विंडहाम में फिलहाल भारतीय मूल के दो पार्षद हैं, एक खान और दूसरे गौतम गुप्ता।गिलार्ड को यहां दक्षिण एशियाई समुदाय लिंक समूह द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस समूह ने उन्हें स्टेट्समैन ऑफ द ईयर-2013 के अवार्ड से नवाजा।