मुशर्रफ पर राजद्रोह का केस शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को लेटर

0

पाक सरकार ने यहां के सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे की कार्यवाही शुरू करे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी नागरिक सरकार ने एक मिलिट्री शासक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाए जाने की मांग की है।

देश के कानून मंत्रालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस को लिखे गए खत में तीन जजों वाले एक स्पेशल कोर्ट बनाए जाने की मांग की गई है, जो मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई करे।

बता दें कि अगर आरोप सही साबित हुए तो मुशर्रफ को मौत की सजा भी हो सकती है। इस लेटर में मांग की गई है कि मुशर्रफ के खिलाफ मामला जल्द से जल्द शुरू किया जाए। गौरतलब है कि मुशर्रफ ने देश में 2007 में इमरजेंसी लागू की थी।