राष्ट्रपति ओबामा को जहरबुझा ख़त भेजने वाला गिरफ्तार

0

इमालवा – अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और एक सासंद को जहर बुझी चिट्ठियां भेजने के मामले में एफ़बीआइ ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है।

न्याय विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया, एफ़बीआई के विशेष एजेंटों ने पॉल केविन कुर्टिस को गिरफ़्तार किया, माना जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने अमरीकी डाक विभाग के जरिए उन तीन चिट्ठियों को भेजा था।”

कुर्टिस को मिसिसिपी स्थित उनके घर से गिरफ़्तार किया गया।

इसके पहले संघीय जांच एजेंसी (एफ़बीआई) ने कहा था कि सीक्रेट सर्विस को राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम भेजा गया एक ऐसा पत्र मिला है जिसमें संदिग्ध दानेदार पदार्थ है।

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक़ शुरुआती परीक्षणों में इस पदार्थ के बेहद घातक ज़हर राइसिन होने की पुष्टि हुई है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी का कहना है कि इस पत्र के सिलसिले में अभी और परीक्षण हो रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ये पत्र मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर बने एक कार्यालय में मिला।

इससे पहले अमरीकी सांसद रोजर विकर के नाम भेजा गया इसी तरह का पत्र पकड़ा जा चुका है। वॉशिंगटन में प्राप्त इस पत्र में राइसिन होने की पुष्टि हुई।

‘राइसिन’ को अरंडी के बीजों से निकाला जाता है। यह सायनाइड से हज़ार गुना अधिक ज़हरीला होता है।

चिट्ठियों की पड़ताल

अमरीकी सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड ने कहा है कि सीनेट के नेता को भेजे गए एक पत्र में ज़हरीला पदार्थ ‘राइसिन’ पाया गया है। जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है

सूंघने, चखने या इसकी सूई लगाने पर यह ख़तरनाक़ साबित हो सकता है। इसके बाद भी इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।

रीड ने कहा कि यह ज़हरीली चिट्ठी मिसीसिपी से रिपब्लिकन सीनेटर रोजर विकर को भेजी गई थी।

अमरीकी मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि यह चिट्ठी राजधानी वॉशिंगटन डीसी के एक डाकघर में पकड़ में आई।

इसकी पुष्टि करते हुए विकर ने मंगलवार को कहा कि इस मामले की पुलिस और संघीय जांच एजेंसी (एफ़बीआई) जांच कर रही है।