गांधीवादी नेता और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को फेफड़े में संक्रमण की परेशानी के कारण फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने लोगों से इस 94 वर्षीय नायक के लिए दुआ करने की अपील करते हुए बताया कि मंडेला को बुधवार मध्य रात्रि के करीब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।लगभग चार महीनो…
गांधीवादी नेता और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को फेफड़े में संक्रमण की परेशानी के कारण फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने लोगों से इस 94 वर्षीय नायक के लिए दुआ करने की अपील करते हुए बताया कि मंडेला को बुधवार मध्य रात्रि के करीब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।लगभग चार महीनों के दौरान मंडेला तीसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने एक बयान में कहा, ‘चिकित्सक उनको देख रहे हैं। वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति को अच्छे से अच्छा उपचार मिल सके।’महाराज ने अपील की है कि लोग चिकित्सकों को अपना काम करने की निजता और स्वतंत्रता प्रदान करें। उन्होंने इस अस्पताल का नाम नहीं बताया जहां मंडेला को भर्ती कराया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल में दाखिल कराए जाते समय मंडेला होश में थे।दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने मदीबा के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है। यहां मंडेला को प्यार से मदीबा बुलाया जाता है। जुमा ने कहा, ‘हम दक्षिण अफ्रीका और दुनिया के लोगों से अपील करते हैं कि हमारे प्यारे मदीबा एवं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। हमें चिकित्सा दल पर पूरा विश्वास है और हम यह जानते हैं कि चिकित्सक उनकी सेहत में सुधार लाने का हर संभव प्रयास करेंगे।’बता दें कि इससे पहले मार्च में भी मंडेला को प्रिटोरिया अस्पताल में एक रात के लिए भर्ती करना पड़ा था। वहीं तीन महीने पहले फेफड़ों के संक्रमण के कारण वे 18 दिन तक अस्पताल में रहे थे। वर्ष 1990 में जेल से निकलने के बाद अस्पताल में बिताई गई उनकी यह सबसे लंबी अवधि थी।गौरतलब है कि मंडेला 1994 में दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे और 1999 तक इस पद पर रहे। उन्हें बहुत से लोग यहां का राष्ट्रपिता मानते हैं।