रूस: अस्पताल में आग लगने से 38 मरे

0

रूस के मास्को क्षेत्र में एक मनोचिकित्सा अस्पताल में आग लग जाने पर कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर रोगी हैं।रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि रामेनस्कोय बस्ती में स्थित एक मंजिला अस्पताल में स्थानीय समय के मुताबिक तड़के तीन बजे आग लगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग सालागे के हवाले स… रूस: अस्पताल में आग लगने से 38 मरे

रूस के मास्को क्षेत्र में एक मनोचिकित्सा अस्पताल में आग लग जाने पर कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर रोगी हैं।रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि रामेनस्कोय बस्ती में स्थित एक मंजिला अस्पताल में स्थानीय समय के मुताबिक तड़के तीन बजे आग लगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग सालागे के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक दो चिकित्साकर्मियों सहित 38 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन लोग जीवित बचे हैं। एक मेडिकल नर्स ने दो रोगियों को आग की लपटों में घिरी इमारत से बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि घटना के वक्त एक मंजिला इस इमारत में 41 लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही है। एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि ज्यादातर रोगियों की मौत दम घुटने से हुई।  बहरहाल, अभी तक 12 शव बरामद हुए हैं जो पूरी तरह से झुलस चुके हैं।