लीबिया का प्‍लेन हाईजैक, 109 यात्रियों को छोड़ा-9 क्रू मेंबर्स बंधक

0

लीबिया के एक अगवा यात्री विमान को माल्टा में उतारा गया है. इस विमान में कुल 118 यात्री सवार हैं. माल्टा के प्रधानमंत्री जोसफ मस्कट ने इस प्लेन के हाईजैक होने की संभावना अपने ट्वीट के जरिए की.

मिल रही जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने 109 यात्रियों को छोड़ दिया है. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. जबकि क्रू मेंमर्ब अब भी अपहरणकर्ताओं की कैद में हैं. इसकी जानकारी माल्ट के पीएम ने दी.

स्थानीय मीडिया के अनुसार यह विमान एयर बस A320 उस समय अपने रास्ते से हटा, जब वह लीबिया हवाई क्षेत्र में था. प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में दो अपहरणकर्ता शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने बम धमाका करने की धमकी दी थी.

माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने कहा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तमाम इंतज़ाम किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये अपहरण जैसी स्थिति हो सकती है.

साथ ही माल्टा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि एयरपोर्ट पर एक विमान को लैंड कराया गया है. विमान को आपातकालीन टीम ने लैंड कराया है.