ली बोले, क्षेत्रीय शांति के लिए भारत-चीन में परस्पर विश्वास जरूरी

0

चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग का कहना है कि भारत और चीन के साथ आपसी रिश्‍ते मधुर हो सकते हैं, लेकिन शांति और क्षेत्रीय स्थिरता चीन और भारत के बीच परस्पर रणनीतिक विश्वास के बिना हकीकत नहीं बन सकते। चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे।ली ने राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद कहा और इसी तरह दुनिया में समृद्धि का वि… ली बोले, क्षेत्रीय शांति के लिए भारत-चीन में परस्पर विश्वास जरूरी

चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग का कहना है कि भारत और चीन के साथ आपसी रिश्‍ते मधुर हो सकते हैं, लेकिन शांति और क्षेत्रीय स्थिरता चीन और भारत के बीच परस्पर रणनीतिक विश्वास के बिना हकीकत नहीं बन सकते। चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे।ली ने राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद कहा और इसी तरह दुनिया में समृद्धि का विकास भी चीन और भारत के सहयोग तथा समानांतर विकास के बिना नहीं हो सकता। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे।इसके साथ ही ली ने कहा कि उनके और सिंह के बीच रविवार को बातचीत का बहुत ही सार्थक सत्र हुआ और उन्हें उम्मीद है कि आगे की बातचीत से बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी भारत यात्रा के तीन उद्देश्य, परस्पर विश्वास को बढ़ावा देना, सहयोग तेज करना और भविष्य का सामना करना है।ली के अनुसार, ‘उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष परस्पर रणनीतिक विश्वास को आगे बढ़ाएंगे।’ऐसा माना जा रहा है कि चीनी प्रधानमंत्री के भारत दौरे से कई अहम मुद्दे सुलझेंगे, हालांकि ड्रेगन हर बार उम्‍मीदें तो बहुत जगाता है, पर कुछ ही समय बाद उन पर पानी फेर देता है।