अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि लैंगिक अपराधों के मामले में भारत और चीन की स्थिति बेहद खराब है। इस सांसद ने यह बयान दे भारत और चीन को यौन अपराधों के मामले में एक ही स्तर पर खड़ा कर दिया है।कांग्रेस सदस्य क्रिस्टोफर स्मिथ ने कांग्रेस की एक सुनवाई में शुक्रवार को कहा कि लैंगिक अपराध, कन्या भ्रूण हत्या ही सिर्फ लड़कियों की तबाही के लिए जिम्मेदार नही…
अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि लैंगिक अपराधों के मामले में भारत और चीन की स्थिति बेहद खराब है। इस सांसद ने यह बयान दे भारत और चीन को यौन अपराधों के मामले में एक ही स्तर पर खड़ा कर दिया है।कांग्रेस सदस्य क्रिस्टोफर स्मिथ ने कांग्रेस की एक सुनवाई में शुक्रवार को कहा कि लैंगिक अपराध, कन्या भ्रूण हत्या ही सिर्फ लड़कियों की तबाही के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि इसके चलते खासतौर पर भारत और चीन में देह व्यापार के मामले भी बढ़े हैं।एक नए वृत्तचित्र इट्स ए गर्ल: द थ्री मोस्ट डेंजरस वर्ड्स इन द वर्ल्ड बुधवार को रिलीज की गई। स्मिथ ने इस वृत्तचित्र के संदर्भ में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार विश्व में बीस करोड़ बच्चियां या तो भ्रूण हत्या की शिकार होती हैं या फिर उनकी जन्म होते ही हत्या कर दी जाती है। कांग्रेस समिति में यूएसएड के प्रशासक डॉ. राज शाह ने इसी संदर्भ में कहा कि पांच साल से कम उम्र के करीब 70 लाख बच्चों की हर साल मौत हो जाती है। हम दो दशक में इस संख्या को यथासंभव शून्य तक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।डॉ. शाह ने कहा कि भारत में जिंक खनन में लगी निजी कंपनियां जिंक सिरप और अन्य उत्पाद बनाने के काम में लगी हैं यह सिरप बच्चों में डायरिया को रोकने के लिए कारगर है। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि ये प्रयास नतीजे दे रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि भ्रूण हत्या का मामला भी इससे कहीं न कहीं जुड़ा है और हमें इसे साथ लेकर एक समग्र सोच के साथ ही आगे बढ़ना है।वैसे कहीं न कहीं भारत के बारे में स्मिथ का बयान सही भी है, क्योंकि यहां महिलाओं के प्रति यौन अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तो यहां मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में दिल्ली के गांधीनगर में पांच साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।