सउदी अरब में बाढ़, 13 लोगों की मौत

0

सउदी अरब में प्राकृति का कहर टूटा है, यहां मूसलाधार बारिश के कारण आई भयंकर बाढ़ में 13 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग लापता है। इस बाढ़ में कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्नल अब्दुल्ला अल हरेथी ने बताया कि राजधानी रियाद के कई इलाकों, दक्षिणी शहर बाहा, उत्तरी शहर हेल और पश्चिम में… सउदी अरब में बाढ़, 13 लोगों की मौत

सउदी अरब में प्राकृति का कहर टूटा है, यहां मूसलाधार बारिश के कारण आई भयंकर बाढ़ में 13 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग लापता है। इस बाढ़ में कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्नल अब्दुल्ला अल हरेथी ने बताया कि राजधानी रियाद के कई इलाकों, दक्षिणी शहर बाहा, उत्तरी शहर हेल और पश्चिम में बाढ़ का असर हुआ है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन्हीं इलाकों में 13 लोगों की मौत हुई है। साल 2011 में आई बाढ़ में जेद्दा शहर में करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी।