सावधान! अमेरिकी लैब से चोरी हो गया है जानलेवा वायरस

0

इमालवा – वाशिंगटन। अमेरिका में टेक्सास विश्वविद्यालय की अनुसंधान प्रयोगशाला से “गुआनरिटो” नामक वायरस की एक शीशी गायब हो गई है। आंतकवादी इस वायरस का जैविक हमला करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 

अमेरिका के एक समाचार पत्र “यूसए टूडे” ने गेलवेस्टोन राष्ट्रीय प्रयोगशाला के निदेशक स्कॉट वीवर के हवाले से लिखा है, “”व्यावहारिक तौर पर ऎसा संभव नहीं है, बशर्ते कोई जानबूझकर वायरस को बाहर न ले जाए। यह एक दुलर्भ वायरस है, जिसके बारे में कई वैज्ञानिकों को भी नहीं पता है।”” “”साथ ही ऎसा भी नहीं लग रहा है कि कोई वायरस को चुराना चाहता था।””

वहीं, प्रयोगशाला के सुरक्षा तंत्र में भी किसी प्रकार की खराबी की कोई बात सामने नहीं आई है। “गुआनरिटो” एक ऎसा वायरस है, जिसके सपंर्क में आने वाले व्यक्ति के शरीर में आंतरिक रूप पर खून बहता है और अंग 30 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो जाता है।