सिंगापुर के पहले पीएम ली कुआन येव का निधन

0

सिंगापुर। सिंगापुर के संस्थापक जनक और पहले प्रधानमंत्री ली कुआन येव का सोमवार को निधन हो गया। 91 वर्षीय ली निमोनिया से पीड़ित थे। गंभीर निमोनिया के चलते पांच फरवरी से सिंगापुर जनरल अस्पताल में उन्‍हें भर्ती कराया गया था।

स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ली का निधन स्थानीय समयानुसार तड़के 3.18 मिनट पर हुआ। अंतिम संस्कार की प्रक्रियाओं की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय 17 मार्च से ली के स्वास्थ्य के बारे में नियमित जानकारी दे रहा था, जब संक्रमण के चलते उनकी स्थिति गंभीर होने लगी थी।

ली को सिंगापुर का संस्थापक जनक कहा जाता है और उन्हें देश को महज तीन दशक के भीतर आर्थिक शक्ति के रूप में तब्दील करने का श्रेय जाता है। उन्होंने 31 साल के अपने कार्यकाल के बाद 1990 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

ली के परिवार में दो पुत्र- सिंगापुर के वर्तमान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (63) और ली सीन यांग (57), पुत्री ली वेई लिंग (60), सात पोते-पोतियां और दो भाई-बहन हैं। उनकी पत्नी का 89 साल की उम्र में 2010 में निधन हो गया था।