सेक्‍स रैकेट चलाने पर भारतीयों को जेल

0

वेश्यावृत्ति कराने के मामले में जुड़वा भारतीय भाइयों को यहां साढ़े तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई है। एक अखबार की खबर के अनुसार रमन और लक्ष्मणन सेल्वाराज (26) को कल सजा सुनायी गयी। दोनों इस सजा से स्तब्ध रह गए क्योंकि गत तीन जून को अपना अपराध स्वीकार करने के बाद उन्हें सजा के रूप में केवल जुर्माना लगाए जाने की उम्मीद थी।लक्ष्मणन पिछले साल अक्‍टूबर म… सेक्‍स रैकेट चलाने पर भारतीयों को जेल

वेश्यावृत्ति कराने के मामले में जुड़वा भारतीय भाइयों को यहां साढ़े तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई है। एक अखबार की खबर के अनुसार रमन और लक्ष्मणन सेल्वाराज (26) को कल सजा सुनायी गयी। दोनों इस सजा से स्तब्ध रह गए क्योंकि गत तीन जून को अपना अपराध स्वीकार करने के बाद उन्हें सजा के रूप में केवल जुर्माना लगाए जाने की उम्मीद थी।लक्ष्मणन पिछले साल अक्‍टूबर में सिंगापुर आया था। यहां उसकी मुलाकात बालामुरूगन सेल्वम पनीर नाम के व्यक्ति से हुई जो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त था। वह भारत से आयी हुई महिलाओं से देह व्यापार कराता था। लक्ष्मणन बालामुरूगन के देह व्यापार के धंधे में शामिल हो गया और वेश्याओं की कमाई जमा करने लगा। इस कमाई को वह बालामुरूगन (32) को सौंपता था जो खर्चों को हटाने के बाद बाकी पैसे भारत स्थित गिरोह के मुखिया को भेज देता था।पिछले साल 17 दिसंबर को पुलिस के एक छापे में जुड़वा भाइयों और तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग छह महिलाओं से देह व्यापार कराते थे। फरवरी में बालामुरूगन को पांच महीने कैद की मिली थी।