सोमालिया में यूएन हेडक्‍वार्टर पर आत्‍मघाती हमला, 14 लोगों की मौत

0

अल-कायदा के आतंकियों ने बुधवार को सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में स्थित संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के हेड क्‍वार्टर पर हमला किया। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है।समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, सोमालिया के आंतरिक मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री आब्दीकरीम… सोमालिया में यूएन हेडक्‍वार्टर पर आत्‍मघाती हमला, 14 लोगों की मौत

अल-कायदा के आतंकियों ने बुधवार को सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में स्थित संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के हेड क्‍वार्टर पर हमला किया। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है।समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, सोमालिया के आंतरिक मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री आब्दीकरीम हुसेन गुलेद ने बताया कि सात आतंकवादी, संयुक्त राष्ट्र के चार कर्मचारी तथा तीन महिला नागरिकों की इस हमले में मौत हुई है। अल-कायदा से जुड़े अल-शाबाद आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।यह हमला पूरी प्‍लानिंग के साथ किया था। सीएनएन ने पुलिस अधिकारी हुसेन अहमद के हवाले से कहा कि शहर के हवाई अड्डे के नजदीक स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के परिसर के प्रवेश द्वार पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। इसके अलावा बमों वाली जैकेट पहने कई अन्य आतंकी परिसर के भीतर घुस आए और कई आत्मघाती विस्फोट किए।कुछ ही देर बाद सोमालिया तथा अफ्रीकी संघ बलों ने इमारत को घेर लिया तथा सशस्त्र हमलावरों पर हमला शुरू कर दिया।हमले के कुछ समय बाद ही आतंकी संगठन अल-कायदा ने इसकी जिम्‍मेदारी ले ली। यह आतंकी गुट कुछ समय से दोबारा पूरी ताकत के साथ विश्‍व के अलग-अलग हिस्‍सों में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है।