इम्लावा – न्यूयॉर्क । सऊदी अरब में तीन ‘हैंडसम’ पुरुषों को देश से बाहर निकालने का फरमान सुना दिया गया है। तर्क है कि ये तीनों ‘काफी हैंडसम’ हैं और उनके रूप-रंग की वजह से महिलाएं उनकी ओर आकर्षित हो सकती हैं।
धार्मिक संस्थाओं के दबाव के बाद यह फैसला लिया गया। संयुक्त अरब अमीरात से आए ये तीनों पुरुष रियाद में हो रहे एक सालाना कल्चरल फेस्टिवल में शामिल होने आए थे। इसी दौरान धार्मिक पुलिस पविलियन में घुसी और उन्हें जबरदस्ती समारोह से बाहर निकाल दिया। कारण? डर था कि अगर वह कुछ देर और वहां मौजूद रहेंगे तो उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर महिलाओं के उनके प्रति आकर्षित होने का खतरा है।
अरबी भाषा के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इस फेस्टिवल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ‘जरूरत से ज्यादा हैंडसम’ होने के चलते वहां से हटाया गया। धार्मिक संस्थाओं को डर था कि कहीं महिलाएं उनके प्रेम में न पड़ जाएं। इन तीनों को अबू धाबी पहुंचा दिया गया है।
घटना को लेकर यूएई ने एक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, फेस्टिवल में काफी संख्या में महिला कलाकार भी शामिल थीं और धार्मिक पुलिस ने इस वजह से यह कार्रवाई की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं कि फेस्विल में महिलाओं की मौजूदगी का इन पुरुषों को वहां से निकालने से कोई संबंध है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब में महिलाओं के ‘पराए पुरुषों’ के साथ मेलजोल पर रोक है और दुनिया में सऊदी अरब ही ऐसा देश है, जहां महिलाओं के ड्राइविंग करने पर पाबंदी है।
















































