पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई और 165 अन्य घायल हो गए। बम विस्फोट नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद और पाकिस्तान सीमा के बीच राजमार्ग पर हुआ। इस घटना के समय प्रदर्शनकारी स्थानीय पुलिस प्रमुख की नियुक्ति के विरोध में राजमार्ग जाम कर रहे थे।

प्रांतीय गवर्नर के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की पुष्टि की। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो गया है।