अफगानिस्तान: राष्ट्रपति आवास पर तालिबानी हमला

0

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है। इस बार तालिबानियों ने राष्ट्रपति आवास को निशाने पर लिया है।आज सुबह काबुल में राष्ट्रपति हामिद करजई के महल पर तालिबानियों ने जबर्दस्त हमला किया। हमले की शुरुआत राष्ट्रपति आवास के पूर्वी गेट से हुई जिसके बाद पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाकों से गूंज उठा। हमले के जवाब में… अफगानिस्तान: राष्ट्रपति आवास पर तालिबानी हमलाअफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है। इस बार तालिबानियों ने राष्ट्रपति आवास को निशाने पर लिया है।आज सुबह काबुल में राष्ट्रपति हामिद करजई के महल पर तालिबानियों ने जबर्दस्त हमला किया। हमले की शुरुआत राष्ट्रपति आवास के पूर्वी गेट से हुई जिसके बाद पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाकों से गूंज उठा। हमले के जवाब में अफगानी और अमेरिकी सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और करीब तीन घंटों तक मुकाबले के बाद हालात पर काबू पाया।काबुल पुलिस का दावा है कि जवाबी हमले में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है और राष्ट्रपति करजई पूरी तरह महफूज हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हमले के वक्त करजई अपने महल में मौजूद थे या नहीं लेकिन इस दौरान करीब 20 पत्रकार गोलीबारी के बीच फंसे रहे। यह सभी पत्रकार राष्ट्रपति करजई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वहां पहुंचे थे। कुछ दिन पहले ही अफगानी राष्ट्रपति ने अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता पर ऐतराज जताया था। इस हमले को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।