अमेरिका का एक छोटा प्राइवेट विमान जमैका के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस विमान में दो लोग सवार थे। दोनों की मौत हो गई है। न्यूयॉर्क के एक प्रोपर्टी डेवलपर और उनकी पत्नी इस विमान में सवार थे।
जमैका के डिफेंस फोर्स के मेजर बैसिल जैरेट ने बताया कि विमान पोर्ट एंटोनियो से 22 किलोमीटर पूर्वोत्तर में गिरा है।
जमैका और अमेरिकी तटरक्षक के विमान और जहाज़ दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
विमान के पायलट की ओर से एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल को कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद अमेरिका के दो लड़ाकू जेट विमानों ने इस विमान का पीछा किया।
इस विमान को न्यूयॉर्क के रोचेस्टर से फ़्लोरिडा के नेपल्स जाना था। लेकिन ये अपने रास्ते से भटक गया।
नॉर्थ अमेरिकन एयर डिफेंस (नोराड) के प्रवक्ता ने बताया है जेट लड़ाकू विमानों के पायलट प्राइवेट विमान के अंदर नहीं देख पाए क्योंकि विमान की खिड़कियों पर धुंध छाई हुई थी।
नोराड के एक ट्वीट के मुताबिक़ हो सकता है कि विमान में ऑक्सीजन की कमी के कारण पायलट कोई जवाब नहीं दे पा रहे होंगे।