अमेरिका के टेक्सास स्थित फर्टीलाइजर प्लांट में धमाका सेकड़ो घायल

0

इमालवा – टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में बुधवार की रात एक फर्टीलाइजर प्लांट में जोरदार धमाका हुआ। इसमें करीब सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि इस धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि इसकी वजह से वहां स्थित एक नर्सिग होम समेत कुछ बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।

फर्टीलाइजर प्लांट में यह धमाका रात करीब आठ बजे हुआ। टेक्सास के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता डीएल विल्सन के मुताबिक इस घटना में सौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना में किसी के मारे जाने की अभी कोई खबर नहीं है। माना जा रहा है कि इस धमाके से ध्वस्त हुए नर्सिग होम में उस वक्त कई मरीज और उनके कुछ परिजन भी मौजूद थे।